Skip to main content

Hindi - हिन्दी

A A

कैंसर ऑस्ट्रेलिया द्वारा अंग्रेज़ी के अलावा 10 अन्य भाषाओं में विभिन्न प्रकार के कैंसर प्रकाशन तैयार किए जाते हैं: इनमें शामिल है कैंसर गाइड, रिपोर्ट्स, तथ्य पत्र तथा पैम्फलेट्स आदि।

कैंसर ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले साँस्कृतिक एवम् भाषाई रुप से विविध (CALD) समुदायों की सहायता के लिए प्रतिबद्ध है।

कैंसर ऑस्ट्रेलिया के (हिन्दी भाषा) में तैयार किए गए प्रकाशनों को देखने के लिए नीचे क्लिक करें।

संसाधन

  • 2021
    कैंसर से प्रभावित लोगों के लिए COVID-19 के टीकों के बारे में पूछे जाने वाले आम सवाल – हिन्दी
    कैंसर से प्रभावित लोगों के लिए COVID-19 के टीकों के बारे में पूछे जाने वाले ये आम सवाल (FAQs) कैंसर चिकित्सकों और कैंसर से प्रभावित लोगों के सहयोग से Cancer Australia द्वारा तैयार किए गए थे। इन FAQs के जवाब ऑस्ट्रेलिया और अंतर्राष्ट्रीय तौर पर वर्तमान में उपलब्ध जानकारी और प्रमाण पर आधारित है। नई जानकारी के सामने आने के साथ-साथ इन FAQs को अपडेट किया जाएगा।
    कैंसर के प्रकार: समस्त कैंसर प्रकार
    प्रकाशनों के पाठक अथवा श्रोता: कैंसर से प्रभावित व्यक्ति, एवम् उनके परिवार तथा मित्र | स्वास्थ्य प्रोफेशनल्स (संव्यवसायिकों) के लिये संसाधन
    उपलब्ध प्रारूप: PDF
     
  • 2020
    प्रजनन अंगों के कैंसर का तथ्य पत्र

    प्रजनन अंगों के कैंसर की समीक्षा, कैंसर के प्रकार, लक्षण, खतरे से जुड़े कारक, पहचान, उपचार तथा सहायता खोजने के बारे जानकारी सहित।
    कैंसर के प्रकार: ग्रीवा कैंसर | Gynaecological cancers
    प्रकाशनों के पाठक अथवा श्रोता: कैंसर से प्रभावित व्यक्ति, एवम् उनके परिवार तथा मित्र | स्वास्थ्य प्रोफेशनल्स (संव्यवसायिकों) के लिये संसाधन
    उपलब्ध प्रारूप: छपी हुई प्रति, PDF, DOCX
     
  • 2019
    सर्वश्रेष्ठ सलाह और देखभाल प्राप्त करना: फेफड़े के कैंसर से प्रभावित लोगों के लिए एक संदर्शिका

    कैंसर के प्रकार: फेफड़े का कैंसर
    प्रकाशनों के पाठक अथवा श्रोता: कैंसर से प्रभावित व्यक्ति, एवम् उनके परिवार तथा मित्र
    उपलब्ध प्रारूप: PDF, DOCX
     
  • 2011
    स्तन कैंसर और डिंबग्रंथि कैंसर के पारिवारिक इतिहास के बारे में महिलाओं के लिए जानकारी

    स्तन या डिंबग्रंथि कैंसर के अपने पारिवारिक इतिहास को समझने से, आपको स्वयँ को इन दोनों बिमारियों में से कोई एक होने की संभावना का संकेत मिल सकता है:
    कैंसर के प्रकार: स्तन कैंसर | डिंबग्रंथि कैंसर
    प्रकाशनों के पाठक अथवा श्रोता: कैंसर से प्रभावित व्यक्ति/ महिलाएं, एवम् उनके परिवार तथा मित्र
    उपलब्ध प्रारूप: PDF, DOCX
     
  • 2010
    कैंसर – आपकी यात्रा कैसी है?

    यह संसाधन कैंसर के भावनात्मक और सामाजिक प्रभाव के बारे में जानकारी प्रदान करता है। इसे कैंसर से पीड़ित लोगों, उनके परिवार और मित्रों के लिए लिखा गया है।
    कैंसर के प्रकार: समस्त कैंसर प्रकार
    प्रकाशनों के पाठक अथवा श्रोता: कैंसर से प्रभावित व्यक्ति, एवम् उनके परिवार तथा मित्र
    उपलब्ध प्रारूप: छपी हुई प्रति, PDF, DOCX
     
  • 2010
    Finding the words - starting a conversation when your cancer has progressed

    This resource has been developed to help women with metastatic (secondary) breast or ovarian cancer talk about how palliative care might help them to live as well as possible when cancer has spread.
    कैंसर के प्रकार: स्तन कैंसर
    प्रकाशनों के पाठक अथवा श्रोता: कैंसर से प्रभावित व्यक्ति, एवम् उनके परिवार तथा मित्र
    उपलब्ध प्रारूप: छपी हुई प्रति, PDF, DOCX
     
  • 2009
    आपके शरीर के बारे में आपके समान कोई भी नहीं जानता है।

    डिंबग्रंथि केंसर के लक्षणों के बारे में जानकारी देने वाला एक DL फ्लायर।
    कैंसर के प्रकार: डिंबग्रंथि कैंसर
    प्रकाशनों के पाठक अथवा श्रोता: कैंसर से प्रभावित महिलाएं, एवम् उनके परिवार तथा मित्र
    उपलब्ध प्रारूप: छपी हुई प्रति, PDF, DOCX
     

कैंसर इंतजार नहीं करेगा

हांलाकि जैसे-जैसे हमारी आयु बढ़ती है वैसे-वैसे कैंसर होने के अवसर बढ़ते हैं, लेकिन कैंसर किसी भी उम्र में हो सकता है। अपने शरीर के बारे में जानना और यह जानना कि किन लक्षणों पर निगाह रखनी चाहिए, महत्वपूर्ण होता है। अगर आपके शरीर में कोई नया बदलाव आ गया है जो ठीक नहीं हो रहा है, जैसे कि कोई गांठ, तो अपने डॉक्टर से मिलने में हिचकिचाएं नहीं। शरीर में अधिकाँश बदलाव कैंसर नहीं होते हैं, लेकिन अगर वो कैंसर है, तो जितना जल्दी पता लग जाए उतना ही अच्छा रहता है। सामान्यतः आपके डॉक्टर आपके स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए होते हैं। आप अपने डॉक्टर से आमने-सामने मिलने या उनसे फोन पर बात करने या अपने कम्प्यूटर पर बात करने (टेलिहैल्थ) के लिए अपोइंटमेंट बुक कर सकते हैं। कैंसर के लिए मुफ्त में होने वाले अनुवीक्षण (स्क्रीनिंग) करवाने से भी शरुआत में पहचान हो जाने से आपके स्वास्थ्य की रक्षा में सहायता मिल सकती है, यदि आपमें इस बीमारी के कोई भी लक्षण न हों तब भी। और अधिक जानकारी के लिए http://www.cancerscreening.gov.au/ पर जाएं।

यदि आपको इस वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी जानकारी को समझने में सहायता के लिए दुभाषिए की आवश्यकता है, तो कृपया टीआईएस नेशनल को 131 450 पर फोन करें और उनसे कैंसर ऑस्ट्रेलिया को 02 9357 9400 पर फोन करने के लिए कहें। हमारा कार्य-समय सोमवार से शुक्रवार, सवेरे 9 बजे से शाम 5 बजे तक होता है।